Posted on 25 Jul, 2018 8:42 pm

 

कटनी जिले में  मेहनतकश और प्रगतिशील कृषकों में शामिल मझगवां निवासी 80 वर्षीय अट्ठीलाल ने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगवाया है। अट्ठीलाल ने शासन से 85 प्रतिशत अनुदान पर 4 लाख 75 हजार रुपए की लागत का सोलर पंप पैनल प्राप्त किया है। अब अट्ठीलाल के खेत में दिन भर पानी की उपलब्धता बनी रहती है।

      बारिश के दिनों में भी आसमान में बादल छाएँ या बारिश हो रही हो, अट्टीलाल सोलर पंप से रोजाना 3 से 4 घंटे तक मोटर चला सकते हैं। अब उन्हें बिजली नहीं रहने पर खेतों को पानी ना मिलने की चिन्ता से छुटकारा मिल गया है।

कृषक अट्ठीलाल अब अपने एक हैक्टेयर से अधिक के खेतों में सोलर पंप से सिंचाई कर रहे हैं। काफी हद तक वे बिजली बिल की बचत भी कर रहे हैं।

 

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent