Posted on 10 Mar, 2019 2:48 pm

 

मध्यप्रदेश में 15 सड़क और फ्लॉय ओवर निर्माण के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1135 करोड़ 46 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी दी है। स्वीकृत कार्य सेंट्रल रोड फण्ड से कराये जायेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने इन कार्यों को मंजूरी देने के लिये गत फरवरी माह में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। स्वीकृत कार्यों में इंदौर शहर में एलआईजी चौराहा से नवलखा चौराहा, ए.बी. रोड पर एलीवेटेड कॉरिडोर को भी 350 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। इस कॉरिडोर के बनने से इंदौर शहर का यातायात काफी व्यवस्थित हो जाएगा।

 

क्र.

जिला

कार्य

लम्बाई

लागत (रुपये)

1.

होशंगाबाद

सोहागपुर से मढ़ई

16.90 किलोमीटर

19 करोड़ 70 लाख

2.

छिन्दवाड़ा

रामगढ़ से अमरवाड़ा रोड

20.20 किलोमीटर

31 करोड़

3.

छिन्दवाड़ा

राजडोंगरी-देवीनाला-छतवा -पिपरपानी-बोरगाँव-टीगाँव रोड

16 किलोमीटर

13 करोड़ 4 लाख

4.

बालाघाट

राजेगाँव-किरनापुर-लांजी-आमगाँव रोड

57.40 किलोमीटर

121 करोड़ 49 लाख

5.

राजगढ़

खिलचीपुर-माचलपुर-बड़ेगाँव-माचलपुर व्हाया खेड़ाअगरिया (राजस्थान बार्डर रोड)

53 किलोमीटर

64 करोड़ 18 लाख

6.

देवास

देवास शहर में भोपाल चौराहा से इंदिरा गाँधी चौराहा पर फ्लॉय ओवर

2000 मीटर

154 करोड़ 89 लाख

7.

भोपाल

मैदा मिल रोड से गायत्री मंदिर-डी.बी. मॉल-बोर्ड ऑफिस चौराहा-प्रगति पेट्रोल पम्प-मानसरोवर कॉम्पलेक्स

1800 मीटर

140 करोड़

8.

इंदौर

एलीवेटेड कॉरिडोर इंदौर शहर में एलआईजी चौराहा से नवलखा चौराहा (ओल्ड एन.एच.-3) एबी रोड

7000 मीटर

350 करोड़

9.

देवास

देवास शहर में मक्सी बायपास चौराहा तक 6-लेन रोड का निर्माण, भोपाल चौराहा का सौंदर्यीकरण और भोपाल चौराहा से जिला न्यायालय तक के मार्ग का उन्नयन

7 किलोमीटर

86 करोड़ 94 लाख

10.

सिंगरौली

सोन नदी पर पुल का निर्माण गरोली-बीछी-बगदरा रोड

710 मीटर

28 करोड़ 95 लाख

11.

शिवपुरी

पिछोर दिनारा रोड से गजोरा विलेज व्हाया चांदू पहाड़ी-मानका-कछावा-गदरोली, खुरई, जुंगीपुर, भितरगाँव, मानपुर रोड

23 किलोमीटर

29 करोड़ 62 लाख

12.

मण्डला

सलवाहा-बामनी-अमरपुर रोड

14.40 किलोमीटर

19 करोड़ 64 लाख

13.

छिन्दवाड़ा

उमरनाला-मोहखेड़-सावरी-मुजाबर-मोरडोंगरी-उमरेठ- खीसादो रोड

35 किलोमीटर

32 करोड़ 37 लाख

14.

छिन्दवाड़ा

सरना-उमरिया रोड

14.40 किलोमीटर

17 करोड़ 68 लाख

15.

जबलपुर

आरओबी का निर्माण (जबलपुर-कटनी रेलवे सेक्शन)खिटोला रेलवे लेवल क्रासिंग नम्बर 336, सीहोरा-पनउमरिया

 

25 करोड़ 95 लाख

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent