Posted on 08 Mar, 2019 5:16 pm

होली पर्व पर भोपालवासियों को जलाऊ लकड़ी सुगमता से उपलब्ध कराने के लिये वन विभाग ने शहर में 19 अस्थाई लकड़ी विक्रय केन्द्र खोले हैं। इन केन्द्रों पर 19 और 20 मार्च को 742 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगी। केन्द्रों को लकड़ी अहमदपुर डिपो से उपलब्ध कराई जाएगी।

अस्थाई लकड़ी विक्रय केन्द्र बिट्टन मार्केट, कोलार पत्रकार कॉलोनी, सर्वधर्म कॉलोनी, आनंदनगर, नेहरू नगर, न्यू मार्केट, बागसेवनिया, गोविंदपुरा, यूनानी शफाखाना, छोला रोड, जहाँगीराबाद, जीआरडी क्रासिंग, शाहजहाँनाबाद, बैरागढ़, गाँधी नगर, मंगलवारा, मयूर विहार और करोंद चौराहा पर बनाये जा रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent