No: 85 Dated: Feb, 15 2022

मध्‍यप्रदेश जैवविविधता नियम 2004 के अन्तर्गत

सूचना का निम्नलिखित प्रारूप, जिसे राज्य सरकार, जैवविविधता नियम, 2002 (2003 का 18) की धारा 37 की उप-धारा (1) एवं मध्यप्रदेश जैवविविधता नियम, 2004 के नियम 22 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के परामर्श से, जारी किया जाना प्रस्तावित करती है, उन सभी व्यक्तियों की जानकारी के लिए, जिनके कि उससे प्रभावित होने की संभावना है, एतदद्वारा प्रकाशित किया जाता है और एतद्द्वारा, यह सूचना दी जाती है, कि उक्त प्रारूप अधिसूचना पर, उस तारीख से, जिसको यह सूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित कराई जाएं, साठ दिनों की कालावधि का अवसान होने पर या उसके पश्चात् विचार किया जाएगा; 

प्रारूप सूचना में अंतर्विष्ट प्रस्तावों पर कोई आपत्तियां करने या सुझाव देने में हितबद्ध कोई व्यक्ति, इस प्रकार विनिर्दिष्ट अवधि के भीतर, राज्य सरकार को विचार किए जाने के लिए. लिखित में, सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, 26 किसान भवन, प्रथम तल, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011, ईमेल पता mpsbb@mp.gov.in को डाक के माध्यम से कर सकेगा और ब्यौरे, यदि कोई हों, उपरोक्त पते पर सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड से प्राप्त किए जा सकेंगे:-

 

For the Latest Updates Join Now