Updated: Sep, 03 2018

 

225. मालिक की उपेक्षा से कारित क्षति के लिए अभिकर्ता को प्रतिकर -- मालिक की उपेक्षा से या कौशल के अभाव में उसके अभिकर्ता को कारित क्षति के लिए मालिक अभिकर्ता को प्रतिकर देगा।

दृष्टान्त

'क' एक गृह बनाने के लिए 'ख' को राज के तौर पर नियोजित करता है और पाड़ स्वयं ही लगाता है। पाड़कौशलहीनता से लगाई गई है और परिणामतः ‘ख’ उपहूत होता है। ‘ख’ को ‘क’ प्रतिकर देगा।

 

225. Compensation to agent for injury caused by principal's neglect - The principal must make compensation to his agent in respect of injury caused to such agent by the principal's neglect or want of skill.

Illustration

A employs B as a bricklayer in building a house, and puts up the scaffolding himself. The scaffolding is unskilfully put up, and B is in consequence hurt. A must make compensation to B.