Updated: Feb, 11 2021

11. दशाएँ जिनमें न्यासों के साथ सम्बद्ध संविदाओं का विनिर्दिष्ट पालन प्रवर्तनीय है -

(1) इस अधिनियम में अन्यथा उपबंधित के सिवाय, किसी संविदा का विनिर्दिष्ट पालन, [कराया जाएगा] जब किये जाने के लिये करारित कार्य किसी न्यास के पूर्णत: या अंशत: पालन में हो ।

(2) किसी न्यासी द्वारा, उसकी शक्तियों से बाहर या न्यास के भंग में की गई संविदा, विनिर्दिष्टतः प्रवर्तित नहीं कराई जा सकती ।

11. Cases in which specific performance of contracts connected with trusts enforceable -

(1) Except as otherwise provided in this Act, specific performance of a [contract shall], be enforced when the act agreed to be done is in the performance wholly or partly of a trust.

(2) A contract made by a trustee in excess of his powers or in breach of trust cannot be specifically enforced.

For Latest Judgments Please Click Here