Updated: Mar, 13 2020

10. जुर्माना अधिरोपण और इसके भुगतान की प्रक्रिया-

(1) विशेष न्यायालय द्वारा अधिनियम के अधीन अधिरोपित जुर्माने का रकम जिसे पीड़ित को भुगतान किया जाना है, वास्तव में बालक को ही भुगतान हो, इसको सुनिश्चित करने के लिए सीडब्ल्यूसी डीएलएसए के साथ समन्वय करेगा।

(2) डीसीपीयू और मददगार व्यक्ति की सहायता से सीडब्ल्यूसी बैंक खाता खुलवाने की किसी भी प्रक्रिया के लिए पहचान की सबूत, आदि की सुविधा प्रदान करेगा।

10. Procedure for imposition of fine and payment thereof.–

(1) The CWC shall coordinate with the DLSA to ensure that any amount of fine imposed by the Special Court under the Act which is to be paid to the victim, is in fact paid to the child.

(2) The CWC will also facilitate any procedure for opening a bank account, arranging for identity proofs, etc., with the assistance of DCPU and support person.