Updated: Mar, 21 2020

16. अन्य विधि के अधीन दायित्व के बारे में व्यावृत्ति -

इस अधिनियम या इस अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों की कोई बात किसी व्यक्ति को, किसी ऐसे कार्य या लोप के लिए जो इस अधिनियम या उन नियमों के विरुद्ध अपराध होता है अभियोजित किए जाने या इस अधिनियम अथवा उन नियमों द्वारा उपबंधित रीति से अन्य या उच्चतर दंड या शास्ति के, जिसके दायित्वाधीन वे उस अन्य विधि के अधीन हों, दायित्वाधीन होने से नहीं रोकेगी :

परन्तु कोई व्यक्ति उसी अपराध के लिए दुबारा दंडित नहीं किया जाएगा ।

16. Saving as to liability under other law. —

Nothing in this Act or the rules under this Act shall prevent any person from being prosecuted under any other law for any act or omission which constitutes an offence against this Act or those rules, or from being liable under that other law to any other or higher punishment or penalty than that provided by this Act or those rules:

Provided that a person shall not be punished twice for the same offence.