Updated: Feb, 08 2021

Section 37 of Motor Vehicles Act in Hindi and English

37. व्यावृत्तियाँ -- यदि मंजिली गाड़ी के (चाहे वह किसी भी नाम से ज्ञात हो) कंडक्टर के रूप में कार्य करने के लिए कोई अनुज्ञप्ति किसी राज्य में दी जाती है और वह इस अधिनियम के प्रारंभ से तुरंत पूर्व प्रभावी है, तो ऐसे प्रारंभ के होते हुए भी वह उस अवधि के लिए प्रभावी बनी रहेगी, जिसके लिए वह उस दशा में प्रभावी होती जब यह अधिनियम पारित न किया गया होता और ऐसी प्रत्येक अनुज्ञप्ति की बाबत यह समझा जाएगा कि वह इस अध्याय के अधीन ऐसे दी गई अनुज्ञप्ति है मानो यह अध्याय उस तारीख को प्रवृत्त था, जिस तारीख को वह अनुज्ञप्ति दी गई थी।

37. Savings -- If any licence to act as a conductor of a stage carriage (by whatever name called) has been issued in any State and is effective immediately before the commencement of this Act, it shall continue to be effective, notwithstanding such commencement, for the period for which it would have been effective, if this Act had not been passed, and every such licence shall be deemed to be a licence issued under this Chapter as if this Chapter had been in force on the date on which that licence was granted.