Posted on 05 Nov, 2019 4:52 pm

शासकीय सेवा में अनुकम्पा नियुक्ति की संवेदनशील व्यवस्था से छिन्‍दवाड़ा जिले में 39 परिवारों को नई जिन्दगी मिली है। अनुकम्पा नियुक्ति के ये प्रकरण कई वर्ष से लंबित थे, जिस कारण सेवाकाल में मृत्यु को प्राप्त शासकीय सेवक का परिवार आर्थिक बदहाली में जीवन बिता रहा था।

छिन्दवाड़ा जिले में विशेष अभियान चला कर अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। सभी शासकीय विभागों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्र कर लंबित प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने हाल ही में छिन्दवाड़ा में पात्र परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent