Posted on 05 Nov, 2019 4:45 pm

 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में आज 43 आवेदन प्राप्त हुए। जन चौपाल में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर, जिला पंचायत के सीईओ श्री.आर.के. खुटे एवं अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देश दिये। जन चौपाल में ग्राम अतरमरा के गिरीश कुमार ने अपने एक एकड़ जमीन का नकल निकलवाने आवेदन दिया। सीईओ ने राजस्व विभाग को नकल देने के निर्देश दिये। ग्राम बारूका के पार्वतीबाई ने पशुशेड निर्माण के लिए आवेदन दिया। ग्राम नाउमुड़ा ,मैनपुर के अनुराधा दूबे ने आवास के लिए आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम धवलपुर के देवलाल निषाद ने अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकान का क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन दिया। लंबित मजदूरी भुगतान के लिए गरियाबंद के लक्ष्मण चक्रधारी और दादरगांव के बीसेराम यादव तथा कोढ़ामाल के ओमकार सिंह ने अधिकारियों को अवगत कराया। ग्राम नागाबुड़ा के किसानों ने पैरी घुम्मर में अधिकृत भूमि का मुआवजा के लिए गुहार लगाई। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जन चौपाल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता सोम सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent