Posted on 05 Nov, 2019 4:38 pm

विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव मैनपुर में 11 नवम्बर, गरियाबंद में 15 एवं छुरा में 16 नवम्बर को आयोजित होगा
16 से 30 नवम्बर तक जिला स्तरीय तथा 1 से 10 दिसम्बर तक संभाग स्तरीय आयोजन

जिले में नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 के अंतर्गत आदिवासी लोक महोत्सव विकासखण्ड स्तर पर 11 नवम्बर को मैनपुर विकासखण्ड में, गरियाबंद में 15 नवम्बर एवं छुरा विकासखण्ड में 16 नवम्बर को आयेाजित किया जायेगा। महोत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्तक दलों को उचित पुरस्कार तथा प्रत्येक प्रतिभागी दलों को पारितोषिक के तौर पर नगद पुरस्कार दिया जायेगा। कलाकार दलों के चयन उनके परम्परागत पहनावा, नृत्य की मौलिकता तथा परम्परागत वाद्य यंत्रों आदि तथ्यों को ध्यान में रखा जायेगा। लोक नृत्य में किसी भी प्रकार का सीडी, पेनड्राईव या अन्य आधुनिक वाद्य यंत्रों का प्रयोग अमान्य होगा। प्रत्येक दल में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 20 होंगे। परियोजना प्रशासक श्री एल.आर. कुर्रे ने बताया कि इस डांस फेस्टिवल में भाग लेने वाले कलाकार अपना पंजीयन 07 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, गरियाबंद छुरा एवं मैनपुर में कर सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दलों को 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भी प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर से संभाग स्तर पर सम्मिलित किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी परिजयोजना प्रशासक एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबंद एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से संपर्क किया जा सकता है। पंजीयन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री मोहित कुमार मोंगरे, मोबाईल नम्बर 7999958243/ 7898881002 से सम्पर्क किया जा सकता है। आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी दलों को प्रशस्त्रि पत्र के साथ विकासखण्ड स्तर पर 2100 रूपये का प्रथम, 1500 रूपये का द्वितीय एवं 1100 रूपये तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर 3500 रूपये का प्रथम, 3000 रूपये का द्वितीय व 2500 रूपये का तृतीय पुरस्कार तथा संभाग स्तर पर 11000 रूपये का प्रथम, 6000 रूपये का द्वितीय व 3500 रूपये तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent