No: 186 Dated: Mar, 15 2024

Cabinet Decision of Bihar Government - 15/03/2024

मंत्रिपरिषद् के निर्णय

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 108 (एक सौ आठ) एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि अनु०जाति एवं अनु०जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय प्रखण्ड सह अंचल सुपौल, जिला- सुपौल में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल ₹46,07,97,000/- (छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रू०) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

अनु०जाति एवं अनु०जनजाति कल्याण विभाग के ही तहत राज्य स्कीम मद से संलग्न सूची के अनुसार 100 आसन वाले 11 (ग्यारह) राजकीय कल्याण छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन के अनुसार प्रति छात्रावास ₹4,90,62,000/- (चार करोड़ नब्बे लाख बासठ हजार रू०) मात्र की दर पर कुल (₹4,90,62,000x11) = ₹53,96,82,000 / - (तिरपन करोड़ छियानवे लाख बेरासी हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

अनु० जाति एवं अनु०जनजाति कल्याण विभाग के ही तहत राज्य स्कीम मद से डॉ० भी राव अम्बेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, मुढ़ारी हरनौत, नालन्दा के भवनों का पुनर्निर्माण कार्य हेतु भवन निर्माण विभाग से प्राप्त तकनीकी अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन ₹3067.53 लाख (तीस करोड़ सड़सठ लाख तिरपन हजार रू०) मात्र की दर से कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

उद्योग विभाग के अन्तर्गत मेसर्स बोधगया गेस्ट हाउस प्रा० लि०, प्लॉट नं०- 1110/1102, नियर अहिमसा अपार्टमेंट, कटोरवा रोड, जिला-गया को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई।

उद्योग विभाग के ही तहत बिहार निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2024 की स्वीकृति दी गई।

For the Latest Updates Join Now