No: 996 Dated: Dec, 26 2023

Cabinet Decision of Bihar Government - 26/12/2023

मंत्रिपरिषद् के निर्णय

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 29 (उनतीस ) एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत "बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023" की स्वीकृति दी गई।

  पर्यटन विभाग के अन्तर्गत राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आधारभूत संरचनागत, समग्र समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु बिहार पर्यटन नीति 2023 की स्वीकृति दी गई।

  समाज कल्याण विभाग (आई०सी०डी०एस० निदेशालय) के अन्तर्गत बिहार राज्य में पूर्व से स्वीकृत सभी 7115 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्रों को सामान्य आँगनवाड़ी केन्द्रों में उत्क्रमित करने एवं उक्त आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु केन्द्रांश, राज्यांश एवं राज्य योजना मद में कुल अतिरिक्त वार्षिक व्यय ₹136.10.28,350 (एक सौ छत्तीस करोड़ दस लाख अठाईस हजार तीन सौ पचास ) की स्वीकृति दी गई।

  पर्यटन विभाग के ही तहत गया जिलान्तर्गत विष्णुपद मंदिर में पाथवे - सह - शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए अल्टरनेटिव एप्रोच पथ एवं बस डिपो के निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि 61,96,79,000 /- (एकसठ करोड़ छियानवे लाख उनासी हजार) रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

  जल संसाधन विभाग के तहत गया जिलान्तर्गत फल्गु नदी के बाँये तट पर विष्णुपद मंदिर के निकट पूरे वर्ष जल उपलब्ध कराने का कार्य द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 386.85517 करोड़ रूपये ( तीन सौ छियासी करोड़ पचासी लाख इक्यावन हजार सात सौ रूपये) मात्र की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति तथा गया जिला के फल्गु नदी के दाँये तट पर माँ सीता कुंड से रबर डैम के डाउनस्ट्रीम तक माँ सीता पथ निर्माण सहित चहारदिवारी एवं नाला निर्माण, बायें तट पर अतिरिक्त घाट का निर्माण, चहारदिवारी पर आर्टिस्टिक पेंटिंग एवं सीता पथ तथा बाउंड्रीवाल के बीच खाली पड़े जगहों में सी०सी० पेभर ब्लॉक लगाने एवं अतिरिक्त कार्य इस योजना के अभिन्न अंग के रूप में चालू एकरारनामा के तहत् जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

  गन्ना उद्योग विभाग के अन्तर्गत मेसर्स रीगा सुगर कम्पनी लि०. रीगा सीमामढ़ी का पुनः परिचालन के निमित उस क्षेत्र के गन्ना कृषकों के पूर्ववर्ती पेराई सत्रों का बकाये ईख मूल्य मूलधन की कुल राशि मो० 51,30,91,296.00 ( इकावन करोड़ तीस लाख इकानवे हजार दो सौ छियानबे ) रूपये भुगतान करने हेतु राशि उपलब्ध कराने एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

For the Latest Updates Join Now