No: --- Dated: Jul, 28 2015

 

Datia and Khandwa to have medical colleges

CC TVs to be installed in 62 big cities 
16 new ITIs in state 
CABINET DECISIONS

Bhopal : Tuesday, July 28, 2015, 20:40 IST

Two new medical colleges will be opened in the state. This was decided by the state cabinet at its meeting chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today. The new medical colleges will be opened at Datia and Khandwa. Both will have capacity of 100 students each. District hospitals at Datia and Khandwa will also be expanded to 500-bed capacity. For this, Rs. 158 crore 50 lakh was sanctioned for Datia and Rs. 172 crore 21 lakh for Khandwa.

CC TVs in big cities

On lines of country’s metropolitan cities, CC TVs will be installed in Madhya Pradesh’s 62 big towns The cabinet sanctioned establishment of CC TV surveillance system for security of sensitive places in big towns under 12th Five-Year Plan (2012-17) at a cost of Rs. 429 crore 24 lakh. These cities include Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Dewas, Sagar, Bina, Khandwa, Omkareshwar, Katni, Singrauli, Sehore, Salkanpur, Khagone, Maheshwar, Mandsaur, Ratlam, Bhind, Malanpur, Satna, Maihar, Burhanpur, Rewa, Balaghat, Chhatarpur, Khajuraho, Raisen, Mandideep, Sanchi, Bhim Bethka, Bhojpur, Tikamgarh, Orchha, Guna, Dhar, Pithampur, Mandu, Seoni, Morena, Shivpuri, Chhindwara, Anuppur, Amarkantak, Vidisha, Datia, Betul, Mandla, Narsinghpur, Hoshangabad, Umaria, Bandhavgarh, Damoh, Shajapur, Neemuch, Gandhi Sagar Dam, Pannad, Rajgarh, Jhabua, Ashok Nagar, Chanderi, Shahdol and Ujjain.

26 new ITIs

The cabinet sanctioned establishment of 26 new government ITIs in unserviced development blocks. These include Banda of Sagar, Barwara under Barhi tahsil of Katni, Majhauli in Sidhi, Sardarpur, Gandhwani, Bakaner (Umarwan) and Dahi in Dhar, Thandla, Meghnagar and Rama in Jhabua, Sondwa in Alirajpur, Bhikangaon and Gogawan in Khargone, Sendhwa, Rajpur, Theerkri and Pansemal in Barwani, Bajna in Ratlam, Karahal in Sheopur, Pali No. 1 Gohparu in Shahdol district, Bhim Nagar and Shahpur in Betul, Harrai in Chhindwara, Bichhiya in Mandla, Birsa in Balaghat and Bhabhra’s Chandrashekhar Azad Nagar in Alirajpur distirct.

Minimum one or 2 trades are being started in the first year 2015-16 as per availability of rented buildings. More trades will be introduced next year and 6 trades will be started in these ITIs when they would have their own buildings in year 2017-18. Estimated cost of Rs. 9 crore 27 lakh was sanctioned for ITI’s main building, one 60-seater boy/girls hostel, residence of principal, other facilities, rain water harvesting, fire fighting equipment and development works.

Posts sanctioned

The cabinet sanctioned posts of one court deputy superintendent and assistant statistics writer for Chhatarpur and Sidhi district and sessions courts.

Durgesh Raikwar/Ashok Manwa

 

दतिया और खंडवा में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

प्रदेश के 62 बड़े नगर में लगेंगे सीसीटीवी 
प्रदेश में 26 नये आई.टी.आई 
मंत्रि-परिषद के निर्णय

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 28, 2015, 19:25 IST

प्रदेश में दो नये चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ होंगे। आज राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नये मेडिकल कॉलेज दतिया और खंडवा में शुरू होंगे। दोनों शहर में 100-100 विद्यार्थी क्षमता के कॉलेज बनेंगे। दतिया और खंडवा में वर्तमान जिला अस्पताल का उन्नयन भी 500 बिस्तर क्षमता के अस्पतालों में भी किया जाएगा। इस उद्देश्य से दतिया के लिए 158 करोड़ 50 लाख और खंडवा के लिए 172 करोड़ 21 लाख की मंजूरी दी गई।

बड़े नगरों में सीसीटीवी

देश के महानगरों की तर्ज पर मध्यप्रदेश में 62 नगर में सीसीटीवी लगाये जायेंगे। मंत्रि-परिषद ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में बड़े शहरों एवं संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा के उद्देश्य से सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम स्थापित करने की स्वीकृति दी। परियोजना की वास्तविक लागत 429 करोड़ 24 लाख होगी। सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम स्थापित होने वाले नगरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, देवास, सागर, बीना, खंडवा, ओंकारेश्वर, कटनी, सिंगरौली, सीहोर, सलकनपुर, खरगोन, महेश्वर, मंदसौर, रतलाम, भिंड, मालनपुर, सतना, मैहर, बुरहानपुर, रीवा, बालाघाट, छतरपुर, खजुराहो, रायसेन, मंडीदीप, साँची, भीमबेठका, भोजपुर, टीकमगढ़, ओरछा, गुना, धार, पीथमपुर, मांडू, सिवनी, मुरैना, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, अमरकंटक, विदिशा, दतिया, बैतूल, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, उमरिया, बाँधवगढ़, दमोह, शाजापुर, नीमच, गाँधीसागर डेम, पन्ना, राजगढ़, झाबुआ, अशोकनगर, चंदेरी, शहडोल और उज्जैन शामिल हैं।

26 नये आईटीआई

मंत्रि-परिषद ने अनसर्विस्ड विकासखंड में 26 नये शासकीय आईटीआई की स्थापना को भी मंजूरी दी। इसमें सागर के बण्डा, कटनी की बरही तहसील के बड़वारा, सीधी के मझौली, धार के सरदारपुर, गंधवानी, बाकानेर (उमरवन), डही, झाबुआ के थाँदला, मेघनगर, रामा, अलीराजपुर के सोण्डवा, खरगोन के भीकनगाँव, गोगाँवा, बड़वानी के सेंधवा, राजपुर, ठीकरी, पानसेमल, रतलाम के बाजना, श्योपुर के कराहल, शहडोल के पाली नं 1 गोहपारु, बैतूल के भीमपुर, शाहपुर, छिंदवाड़ा के हर्रई, मंडला के बिछिया, बालाघाट के बिरसा और अलीराजपुर के भाभरा के चंद्रशेखर आजाद नगर में आईटीआई खुलेंगे।

किराये के भवन की उपलब्धतानुसार प्रथम वर्ष 2015-16 में न्यूनतम एक या दो ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं। अगले वर्ष और ट्रेड प्रारंभ किए जायेंगे। वर्ष 2017-18 में स्वयं का भवन निर्मित होने पर सभी 6 ट्रेड शुरू होंगे। प्रत्येक आईटीआई में मुख्य भवन, 60 सीटर एक पुरुष/एक कन्या छात्रावास, प्राचार्य के लिए आवास, अन्य सुविधाएँ, वर्षा जल संग्रहण, अग्निशमन तथा विकास कार्य संभावित लागत 9 करोड़ 95 लाख 27 हजार से किए जायेंगे।

पद स्वीकृत

मंत्रि-परिषद ने छतरपुर और सीघी के जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए क्रमश: न्यायालय उपाधीक्षक और सहायक सांख्यिकी लेखक का पद स्वीकृत किया।

दुर्गेश रायकवार/अशोक मनवानी