No: ----- Dated: Feb, 28 2014

Signing of Host Country Agreement between India and International Fund for Agricultural Development (IFAD) for establishment of IFAD Country Office in India

 

The Union Cabinet today gave its approval for signing of the Host Country Agreement (HCA) between India and the International Fund for Agricultural Development (IFAD) for establishing the IFAD Country Office in India.

The opening of IFAD's Office in India would expedite co-ordination, facilitation and supervision by the IFAD team as well as best practices dissemination in India.

 

भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय निधि के मध्‍य मेज़बान देश अनुबंध पर हस्‍ताक्षर

 

भारत में आईएफएडी कार्यालय स्‍थापित करने के लिए कृषि विकास हेतु भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय निधि (आईएफएडी) के मध्‍य मेज़बान देश अनुबंध(एचसीए) पर हस्‍ताक्षर करने के लिए केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी स्‍वीकृति प्रदान की है।

भारत में यह कार्यालय खुलने से आईएफएडी दल द्वारा समन्‍वय, सहायता और पर्यवेक्षण कार्य में तेजी आयेगी। इसके अलावा श्रेष्‍ठ पद्धतियों का भारत में प्रसार होगा।