Updated: Mar, 29 2020

 

136. भारत के बाहर किन्तु भारत की विधि के अनुसार रचित आदि लिखत -- यदि परक्राम्य लिखत - भारत के बाहर, किन्तु भारत की विधि के अनुसार, रचित, लिखित, प्रतिगृहीत या पृष्ठांकित है। तो इस बात से कि ऐसी लिखत जिस करार की साक्ष्य है वह उस देश की विधि के अनुसार अविधिमान्य है। जिसमें वह किया गया था, उस पर भारत में किया गया कोई पश्चात्वर्ती प्रतिग्रहण या पृष्ठांकन अविधिमान्य नहीं हो जाता ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

136. Instrument made, etc., out of India, but in accordance with the law of India -- If a negotiable instrument is made, drawn accepted or indorsed (outside India), but in accordance with the law of India, the circumstance that any agreement evidenced by such instrument is invalid according to the law of the country wherein it was entered into does not invalidate any subsequent acceptance or indorsement made thereon (within India).

For Latest Judgments Please Click Here