Updated: Feb, 18 2021

Rule 23 of M.P.Civil Services (Pension) Rules, 1976

[नियम 23. निलम्बन काल की गणना (Counting of periods of suspension) - आचरण से संबंधित जांच के लंबित रहने तक, किसी शासकीय सेवक द्वारा निलंबन के अधीन बिताये गये समय की गणना अर्हक सेवा के रूप में तब ही की जाएगी जहां ऐसी जांच की समाप्ति पर उसे पूर्ण रूप से दोषमुक्त कर दिया गया हो या निलंबन को पूर्णतः अनुचित ठहराया गया हो, अन्य मामलों में निलंबन की कालावधि की गणना तब तक नहीं की जाएगी जब तक कि ऐसे मामलों को शासित करने वाले नियम के अधीन आदेश पारित करने के लिए सक्षम प्राधिकारी घोषित करें] [नियम 23 वित्त विभाग अधिसूचना क्र. एफ. 25/62/99/PWC/चार, दिनांक 30-12-99 द्वारा संशोधित।]